Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

ब्लॉक स्तर पर 30 दिन चलेगा आरसीसी निर्माण विकास महाअभियान

आकाश जैन

आगरा (सैया)  विकास खण्ड सैया की परियोजना के तहत अब ब्लॉक सैया के प्रत्येक गाव में 30 दिवसीय आर सीसी निर्माण विकास महाअभियान की शुरआत आज से की गई है ।जिसमे 30 दिन 30 आरसीसी वीकास खण्ड सैया में परियोजना के तहत कराई जाएगी जिसमें मुख्य एजेन्डा 30 दिवसीय अभियान के तहत 30 आरसीसी निर्माण कार्य का उद्घाटन व शुभारंभ किया जाएगा जोकि 30 दिन लगातार शुरु होगा।

जिसके आगाज मुखरई ग्राम पंचायत के सामवन्ता पूरा से किया गया है वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत त्यागी ने बताया कि अभियान ब्लॉक सैया के लिए सौगात है जिसके चलते जिन ग्राम पंचायत में पानी में गंदगी की समस्या से जिसके चलते चयनित गंदगी से निजात दिलाई जाएगी।फिलहाल आज से अभियान की शुरुआत हो गयी है और लगातार 30 दिन 30 आरसीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ व उद्घाटन किया जाएगा

Post Views: 744

यह भी पढ़ें

Breaking News!!