शादी समारोह में चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश, पुलिस की रहेगी पैनी नजर
विनोद गौतम#
- मैरिज होम और बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरा का पुलिस ने किया सत्यापन
- डीजे बजाने वालों को भी समय और मानकों का रखना होगा ख्याल
आगरा। शादी ब्याह और पार्टियों में मैरिज होम्स को निशाना बनाने और वहां से नगदी व जेवरात लूटकर भागने वाले चोर और उनके गैंग पर पुलिस की पैनी नजर है। चोरी की हर गतिविधि को कैद करने के लिए सीसीटीवी सिस्टम को दुरुस्त किया गया है। संचालकों से भी चौकन्ना रहते हुए शादी की सूचना पुलिस को देनी देने को कहा गया है ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस उपायुक्त हरीपर्वत अक्षय संजय महाडीक ने बताया कि हरीपर्वत सर्किल में लगभग 100 मैरिजहोम व बैंकट हॉल संचालित है। इनमें चोरी की घटनाओं के लिहाज से जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वहां तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा गया है। साथ ही जहां पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं वहां पर पुलिस ने उनका सत्यापन कराकर स्टोरेज चेक किया गया है। इसके अलावा डीजे संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि वे डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजाएं और आवाज के मानकों और समय का भी ख्याल रखें। ऐसा नहीं होने की सूरत में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सहायक पुलिस उपायुक्त हरीपर्वत ने क्षेत्र के समस्त मैरिज होम संचालकों से शादी होने की सूचना पुलिस को देने को कहा है ताकि वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा सके। इसके अलावा पार्कों में भी होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए वहां चीता मोबाइल सेवा सक्रिय कर दिया गया है कर दिया गया है।