एसएससी क्या है और हर साल इसके ज़रिए कितनी सरकारी नौकरियां मिलती हैं?
एसएससी ये भारत की अहम सरकारी परीक्षाएं करवाने वाला आयोग है
'अच्छी सैलरी के साथ सेंट्रल गर्वमेंट की नौकरी कौन नहीं चाहेगा? स्टेबिलिटी मिलेगी और साथ ही सुविधाएं भी मिलती हैं. मेरी चाहत इनकम टैक्स ऑफ़िसर बनने की है.'
ये कहते वक़्त मालविका की आंखों में उम्मीद की चमक दिखती है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद वो बीते दो साल से SSC एग्ज़ाम की तैयारी कर रही हैं
हरियाणा में भिवानी की रहने वाली मालविका ने दिल्ली में कोचिंग भी ली और अब वो सेल्फ़ स्टडी कर रही हैं. एसएससी की तैयारी करने वाली वो अकेली नहीं हैं.
हर साल 10वीं, 12वीं और ग्रैजुएशन करने वाले लाखों स्टूडेंट एसएससी की ओर से कराई जाने वाली अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं.
एसएससी यानी स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन. ये भारत की अहम सरकारी परीक्षाएं करवाने वाला आयोग है. जो इन एग्ज़ाम को पास करते हैं, वो केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में मिलने वाली नौकरियों तक पहुंचते हैं.
लेकिन स्टूडेंट के लिए ये परीक्षाएं अच्छा ऑप्शन साबित क्यों हो सकती है, आज बात इसी की.