किसानों की हुई जीत: दोषियों के खिलाफ शासन ने की कार्यवाही
विनोद गौतम
किसान नेता श्याम सिंह चाहर और उद्यान निदेशक से फोन पर हुई वार्ता
दोषियों के निलंबन की कर दी संस्तुति
आगरा। किसानों को आलू बीज वितरण न कर पने नजदीक रिश्तेदारों और आलू माफियाओं को आलू सीड वितरण करने पर निदेशालय ने आलू बीज वितरण प्रभारी संजीव यादव और बाबू सुनील कुमार को निलंबित कर दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि मुझ पर झूठा आरोप लगाया कि किसान नेता को 60/कुंतल आलू सीड दिया है। जब किसान नेता ने सीड प्रभारी से और विभाग पूछा तो चुप हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री की सिंचाई योजना में कोरोना काल में 5 करोड़ का घोटाला किया था।
आलू विकास समिति प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण बघेल ने आरोप लगाया कि जिन किसानों को आलू बीज दिया है उनकी खेती बंजर पड़ी है। उसकी भरपाई विभाग करे और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए।
किसान नेता मुकेश पाठक ने कहा कि आलू सीड वितरण प्रभारी संजीव यादव ने किसानों के साथ अन्याय किया है।
किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा कि दर्जनों किसानों का पैसा जमा है। उनके पैसे ब्याज सहित वापस देना होगा। पिछले वर्ष भी आलू बीज का पैसा आरोपी ने खुद अपने पास रख लिया था। उस पैसे को विभाग में जमा नहीं किया था। जब किसान नेताओं को मालूम हुआ तो शिकायत करने पर पैसा जमा किया। किसान कलू यादव ने कहा कि किसानों को f,1 की जगह पर ओवर साइज आलू दिया। कुछ किसानों को तो मिलावट का बीज दिया गया।