मेट्रो लाइन के कारण मुगल रोड पर लगता है आए दिन जाम
संवाददाता
आगरा - शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेट्रो लाइन का काम चल रहा है उसके कारण शहर के विभिन्न इलाकों में जाम रहता है। वहीं भगवान टाकीज से शाहदरा की ओर भी मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। सुल्तान गंज से वाटर वर्क्स की ओर जाने के लिए मुगल रोड , सेंट्रल बैंक रोड, सी ब्लॉक रोड आदि रोड खुले हैं लेकिन उन पर पहुंचने के लिए सर्विस रोड पर आना होगा।
अब मेट्रो कार्पोरेशन ने सेंट्रल बैंक रोड को बंद कर दिया है जिसके कारण मुगल रोड पर दबाव आ गया और जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि कमला नगर से बाहर निकलने के लिए केवल दो ही रास्ते हैं एक तो सुल्तानगंज की पुलिया और दूसरा वाटर वर्क्स। जबकि इस इलाके तमाम कॉलोनी आती हैं। और बढ़ता हुआ जा रहा है। इस समय वाहन स्वामी या तो मुगल रोड से सुल्तान की पुलिया पर आता है या दाऊजी जी स्वीट्स से ए ब्लाक में टर्न लेकर पुलिया पर पहुंचता है। जब दोनों ओर से अधिक वाहन आते है तो वहीं तिराहे पर जाम लग जाता है। इस जाम में अंदर जाने वाले एंबुलेंस, बच्चों के वाहन आदि फंस जाते हैं।
क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि अगर कमला नगर में अंदर जाने के लिए कोई दूसरा विकल्प मिल जाय तो मुगल रोड पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकती है। जैसे ई ब्लाक , ऍफ़ ब्लॉक ओर जाने वाले रास्ते को हाइवे से जोड़ सकते हैं वहां से वाहन आराम से कमला नगर में एंट्री कर सकते हैं। क्योंकि मेट्रो का काम लंबे समय तक चलना है और मुगल रोड पर हॉस्पिटल, मैरिज हाल, आश्रम, आदि आते हैं। इस सब को देखते हुए सुधार किया जाना आवश्यक हैं