हरियाली तीज महोत्सव का हुआ आयोजन
डॉ मनीष मिश्रा
आगरा - कैलाश रोड स्थित दिशा एस्टेट कॉलोनी में केयर एंड अवेयर सोसायटी महिला प्रकोष्ठ द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन धूम धाम से आयोजित किया गया।
सभी महिला सदस्याएं परम्परागत हरे रंग के परिधान धारण किए हुए थी। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत एवं नृत्य के द्वारा हुआ। झूले का सभी ने आनंद लिया ।एक दूसरे को गले मिलकर हरियाली तीज की बधाई दी।
महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सरिता पाल ने बताया कि सामाजिक संस्था केयर एंड अवेयर सोसायटी समाज को जागरूक करने के कार्यक्रम जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जहर खुरानी के प्रति रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर यात्रियों को जागरूक करना,रक्तदान शिविर आयोजन,स्वास्थ्य शिविर,आदि कार्यक्रमों का आयोजन,समय समय पर करती है।
इसी श्रृंखला में सोसायटी दिनांक 07/09/25 को होटल अतिथि वन वाटर वर्क्स बल्केश्वर पर पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन करेगी जिसमें सोसायटी के सदस्यों,पदाधिकारियों के परिजन भाग लेंगे।
आज के हरियाली तीज कार्यक्रम में निधि मिश्रा, निशा शाक्य, ममता यादव,श्रीमती रीता यादव,प्रेमलता, सोनू, राखी,डॉली,अंजू पाल,मंजू आदि ने भाग लिया।