Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on Latest Post.
image
फोटो

खादी महोत्सव में मॉडलिंग में बिखरे भारतीय संस्कृति के रंग 

प्रदर्शनी में अधिकतम छूट का लाभ ले रहे शहरवासी 

आगरा। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से गुलाबी सर्दी के बीच सेंट जोन्स चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस में चल रही मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के चौथे दिन सांस्कृतिक मंच पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान, विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल और सर्वी इवेंट के प्रबंधक अंजुल कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रवज्जलित कर किया। 

जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद के तहत खादी के बने हैंडमेड कोटी, हाफ जैकेट, साड़ी, बेडशीट, नमकीन, धूपवत्ती, मिट्टी के बर्तन, जुट की बनी वस्तुए समेत अनेक क्राफ्ट के उत्पादों पर अधिकतम छूट का लाभ शहरवासी ले रहे है। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड छोटे-छोटे उद्यमियो को 15% से 35% तक आसान ऋण उपलब्ध करता है ताकि उद्यम को स्वारोजार से जुड़कर आत्मनिर्भर हो। प्रदर्शनी शहरवासियों के लिए रोजाना सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक निःशुल्क लगी हुई है। 

कार्यक्रम संयोजक एकता जैन ने बताया कि तिरंगा थीम पर एकता सामाजिक संस्था ने मॉडलिंग, नृत्य और गायन कार्यक्रम का आयोजन किया। कोरियोग्राफर सुजल जैन और तनिक्षा जैन के निर्देशन में 30 मॉडल्स ने हरे, केसरिया व सफ़ेद रंग के परम्परागत परिधानों में कैटवॉक की। चक दे इंडिया.., सुनो गौर से दुनिया वालों.., देश रंगीला रंगीला.., सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.. आदि देशभक्ति गीतों पर बच्चो ने समूह व एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। गुरुवार को म्यूजिकल नाईट का आयोजन होगा । इस अवसर पर एकता जैन, अनीता गुप्ता, अनिल कुमार, रमेश चंद्र, विमल आगरावाला, दिलीप, अनुज आदि मौजूद रहे।

Post Views: 467

यह भी पढ़ें

Breaking News!!