Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image

नेशनल कांफ्रेंस में डा. मोहित सत्संगी को होम्यो चिकित्सा रत्न सम्मान से क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने किया सम्मानित

अनु गुप्ता

आगरा- कोरोना काल में डा. मोहित सत्संगी ने दिन रात मरीजों की सेवा की  व पांच हजार से अधिक मरीज़ों को निःशुल्क होम्योपैथी की प्रतिरोधक दवाई बांटी व कई सारे और असाध्य मरीज़ों को इन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से इलाज किया और मरीजों को ठीक किया।

यही कारण है कि इन्हें भारत के होम्योपैथी विशेषज्ञों में गिना जाता है। इतनी प्रैक्टिस में इन्होंने अलग-अलग मुक़ाम हासिल किए हैं। 
लखनऊ में आयोजित नेशनल होम्योपैथी कांफ्रेंस में देश के कोने-कोने से हजारों डाक्टरों ने हिस्सा लिया और सरकार द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में जो प्रयास किया जा रहें हैं उसकी सराहना की। 

इनकी क्षेत्र में की गई सेवाओं के लिए इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के हाथों होमियोपैथी चिकित्सा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाक्टर मोहित ने इस सम्मान के लिए डॉ नीतीश दुबे, मदन लाल व पूरे बर्नेट होम्योपैथी परिवार का आभार प्रकट किया है।

Post Views: 700

यह भी पढ़ें

Breaking News!!