Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

आगरा रेल मण्डल द्वारा हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी का हुआ गठन 

आगरा - आगरा रेल मण्डल के कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ देने के लिए गुरुवार को रेल मंडल द्वारा हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी का गठन किया गया हैं l

हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा मण्डल चिकित्सालय का विजिट कर मण्डल चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओ निरीक्षण किया व संज्ञान में आई कमियों को दूर करने व चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को नोट कराया गया l

मण्डल चिकित्सालय के विजिट समय हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी के अध्यक्ष अपर मण्डल रेल प्रबन्धक एस एस श्री वीरेन्द्र वर्मा,हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी की सचिव वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी मानसी वर्मा  ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अजय शंकर प्रसाद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती शोभा दयाल, वरि मण्डल वित प्रबन्धक श्रीमती तनुजा प्रसाद, सहा मण्डल इंजी०श्री लालबहादुर सिंह, मण्डल अध्यक्ष एनसीआरईएस श्री पी के सोनी, मण्डल सचिव एनसीआरईएस श्री अक्षयकान्त शर्मा, मण्डल सचिव एनसीआरएमयू  श्री सुकेश यादव तथा अन्य अधिकारी तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे l

  • TAGS
Post Views: 521

यह भी पढ़ें

Breaking News!!