लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वेदांश त्रिवेदी ने बढ़ाया विद्यालय का मान
मुजम्मिल हुसैन
बदायूँ- लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय के होनहार छात्र वेदांश त्रिवेदी ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं जनपद का नाम रोशन किया है।
इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे वेदांश की कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति निरंतर समर्पण झलकता है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे विद्यालय परिसर में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
विद्यालय के प्रबंधन, प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षकगण ने वेदांश त्रिवेदी को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि वेदांश आने वाले समय में भी इसी लगन और आत्मविश्वास के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करेंगे।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे विद्यालय में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का संकल्प और अधिक मजबूत हुआ