आलू बीज के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान
विनोद गौतम
* सोमवार को भी डीएचओ कार्यालय में जमे रहे किसान
* आलू बीज वितरण में घोर फर्जीवाडे का आरोप
आगरा। किसानों के हित में काम करने वाले जिला उद्यान विभाग की ऐसी क्या मजबूरी है कि किसान बीज की पूरी कीमत देने के बाद भी विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर है। आखिर क्यों नहीं मिल रहा है। क्यों नहीं मिल रहा उसे उसके हिस्से का बीज? आरोप है कि जिला उद्यान अधिकारी ने उनके हिस्से का अधिकांश आलू बीच निजी संगठनों को दे दिया है। इसे लेकर किसानों में बेहद नाराजगी है। सोमवार को भी आलू बीज के लिए दूरदराज क्षेत्रों से आए तमाम किसान जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में डीएचओ का इंतजार करते रहे।
किसानों का कहना था कि आलू बीच में सबसे ज्यादा 3797 की डिमांड है। उनके हिस्से के 3797 आलू बीज को एफपीओ को उपलब्ध करा दिया गया है जबकि उन्होंने खुद बीच वितरण का काम अपने हाथ में लेकर किसानों से पैसा लेकर पर्ची काटी थी, लेकिन तमाम चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक आलू बीज का वितरण नहीं कराया गया है। किसानों का कहना था कि इससे पूर्व आलू बीज वितरण के लिए एक कमेटी का गठन जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया था।
जिसमें डीएम ने प्रति किसान 10 कुंतल बीच वितरण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि हैरानी की बात है कि आलू बीज वितरण के लिए जो पर्ची काटी जा रही हैं उसका भी डीएचओ पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। किसानों को इसमें फर्जीवाडे की बू आ रही है।