Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image
फोटो

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नोएडा ने, आगरा के साकेत अस्पताल में शुरू की ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाएं

डॉ. अतुल शर्मा अब हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक साकेत अस्पताल, आगरा में उपलब्ध रहेंगे

आगरा, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, नोएडा ने आज शहर के साकेत अस्पताल के सहयोग से मेडिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं की शुरुआत मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नोएडा के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अतुल शर्मा की उपस्थिति में हुई। डॉ. अतुल शर्मा अब हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक साकेत अस्पताल, आगरा में उपलब्ध रहेंगे। 

इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से अस्पताल का उद्देश्य कैंसर मरीज़ों को उनके घर के करीब ही उन्नत, गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना है, जिससे समय पर और प्रभावी उपचार सुनिश्चित किया जा सके।  ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नोएडा के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अतुल शर्मा ने कहा, “कैंसर की व्यापकता लगातार बढ़ रही है और हर प्रकार का कैंसर इलाज के लिहाज़ से अलग-अलग चुनौतियां पेश करता है। कैंसर के लक्षण उसकी प्रकृति और अवस्था के अनुसार भिन्न हो सकते हैं—जैसे लगातार खांसी या आवाज़ में बदलाव, निगलने में कठिनाई, कब्ज़ या दस्त, असामान्य गांठ, माहवारी के बीच रक्तस्राव, वज़न घटना, थकान या त्वचा में परिवर्तन। इन ओपीडी सेवाओं के ज़रिए हम अत्याधुनिक इलाज विकल्प, परामर्श और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल प्रदान करना चाहते हैं, ताकि मरीज़ों को उनकी कैंसर यात्रा में संपूर्ण सहयोग मिल सके।”

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, नोएडा न सिर्फ बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि इस बीमारी के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयासरत है, ताकि लोग स्वस्थ और बेहतर जीवन जी सकें।
 

Post Views: 44

यह भी पढ़ें

Breaking News!!