बिना अन्न ग्रहण किए गंगोत्री गोमुख से 800 किमी की कावड़ यात्रा की पूरी,क्षेत्रीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
वीरेंद्र चौधरी
आगरा- नगला अजीता निवासी किशन पाराशर पुत्र अशोक पाराशर ने आज से 23 दिन पहले गंगोत्री गोमुख से गंगाजल लेकर 800 किलोमीटर की यात्रा बिना अन्न ग्रहण कर और पैदल चलकर कावड यात्रा पूरी की ।
आगरा आगमन पर भावना होटल पर उनका भव्य बैंड बाजे एवं फूलों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर किशन ने बताया कि उन्होंने यह कावड़ अपने पूर्वजों, माता पिता एवं परिवार की खुशहाली के लिए पूरी की है। मेरा देश , समाज और परिवार में हमेशा शांति एवं भाईचारा बना रहें । भोले बाबा के आशीर्वाद से यह कावड़ यात्रा थी तो मुश्किल लेकिन उनके आशीर्वाद से कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
आज के स्वागत को देखकर में अभिभूत हूं और हमेशा आप सभी क्षेत्रवासियों का ऋणी बना रहूंगा। भोले बाबा आप सभी को अपना आशीर्वाद दें और आप हमेशा स्वस्थ एवं खुश रहें। ऐसी मनोकामना है मेरी। उनका भव्य स्वागत भावना टावर, पदम प्लाजा, सेक्टर 11 पानी की टंकी (शिवशक्ति मण्डल द्वारा), सेक्टर 8 मिश्रा परिवार द्वारा सेक्टर 4 मनीष अग्रवाल (तिरुपति रेस्टोरेंट द्वारा), सेक्टर 7 सुषमा जैन एवं मोहिनी शर्मा के साथ साथ पार्षद गजेंद्र पिप्पल निवास , बालाजी स्वीटस आदि स्थानों पर किया गया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम खंडेलवाल (विधायक), डॉ पार्थ सारथी शर्मा,राहुल जैन (मण्डल अध्यक्ष),भोला गुर्जर (बाबू गप्पी), गौरव शर्मा (पार्षद), गजेंद्र पिप्पल (पार्षद),सुनील पाराशर, आचार्य हरिदत्तं मिश्रा, प. श्रीकांत शर्मा, प० दिनेश शर्मा ,जितेंद्र पाराशर एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।