Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image
फोटो

तिरंगा फाउंडेशन ने किया यात्रा के आमंत्रण पत्र का विमोचन, 5 अगस्त को हज़ारो देशभक्तों संग निकलेगी तिरंगा यात्रा

कलाकार यात्रा में सैनिकों की शहादत को करेंगे प्रदर्शित, यात्रा में 121 फीट लंबा होगा तिरंगा

आगरा। तिरंगा फाउंडेशन की ओर से भारत विकास परिषद् ब्रज प्रान्त के सहयोग से 15 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को फतेहाबाद रोड पर कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन के बराबर में तिरंगा फाउंडेशन के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने किया। तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक के दौरान आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया। 

संस्थापक भोला पंडित ने बताया कि 7वीं भव्य तिरंगा यात्रा 15 अगस्त की सुबह 9 बजे होटल अमर से शुरू होकर ताज व्यू तिराहा, होटल मुग़ल, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, बसई पुलिस चौकी, सेल्फी पॉइंट, तौरा, होटल जेपी, कलाल खेरिया, केएनसीसी होते हुए कुआँखेड़ा फतेहाबाद रोड स्थित शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति स्थल पर समापन होगी। यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, बेबीरानी मौर्या, विधायकगण और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विभाग प्रचारक धर्मेंद्र यात्रा को हरी झंडी दिखा कर करेंगे। 

तिरंगा फाउंडेशन के संरक्षक एडवोकेट बसंत गुप्ता ने बताया कि यात्रा में भारत माता की छवि के साथ हज़ारो की संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहनों के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मुख्य आकर्षण के रूप में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता विशाल झांकी रहेगी। यात्रा में 121 फीट लम्बे तिरंगे झंडे से देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को सेना की वर्दी में कलाकार शहादत का प्रदर्शन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर संयोजक सनी उपाध्याय, सुधीर राठौर, रवि दूबे, गौरव ठाकुर, तपन अग्रवाल, निशा चौधरी, नितिन गुप्ता, धर्मवीर लोधी, मनीष अग्रवाल, कौशल चौहान, विशाल उपाध्याय, बबलू लोधी, संजय दूबे, हरिओम, रवि, शैलू, सागर, सुमित, कंचन आदि मौजूद रहे।

Post Views: 19

यह भी पढ़ें

Breaking News!!